Bareilly UP News : बरेली जिले के सिरौली में इन दिनों बरेली के ग्रामीण इलाकों में रात में उड़ने वाले ड्रोन की वजह से डर का माहौल बना हुआ है.

बरेली जिले के सिरौली में इन दिनों बरेली के ग्रामीण इलाकों में रात में उड़ने वाले ड्रोन की वजह से डर का माहौल बना हुआ है. सिरौली कस्बे में तो लोगों की नींद ही उड़ चुकी है. इसी डर के चलते मंगलवार की रात एक निर्दोष युवक को लोगों ने चोर समझकर बुरी तरह पीट डाला. युवक दरअसल अपनी प्रेमिका से मिलने गया था, लेकिन उसकी यह मुलाकात जानलेवा साबित होते-होते बची.

दरअसल, मंगलवार देर रात करीब दो बजे सिरौली कस्बे के एक मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई. एक युवक अपनी प्रेमिका के बुलावे पर उससे मिलने उसके घर पहुंचा था. मोहल्ले में इन दिनों रात में ड्रोन उड़ने की अफवाहें चल रही हैं. जिस वजह से लोग पहले से ही सतर्क थे. जैसे ही कुछ लोगों ने उस युवक को छिपते-छुपाते मोहल्ले में घूमते देखा. उन्होंने बिना कुछ पूछे उसे पकड़ लिया और शोर मचा दिया कि ड्रोन चोर पकड़ा गया.

लाठी-डंडों से हुई पिटाई, युवक की हालत बिगड़ी

ड्रोन चोर की बात सुनते ही दर्जनों लोग घरों से निकल आए. किसी ने लाठी उठाई तो किसी ने डंडा. भीड़ ने युवक को चारों तरफ से घेरकर पीटना शुरू कर दिया. युवक हाथ जोड़कर कहता रहा कि वह चोर नहीं है. बल्कि, अपनी प्रेमिका से मिलने आया था,

लेकिन कोई उसकी बात सुनने को तैयार नहीं था. वह लगातार रहम की भीख मांगता रहा, लेकिन लोगों ने उसकी एक न सुनी. कुछ देर बाद जब पिटाई की खबर ज्यादा फैल गई तो किसी ने पुलिस को फोन कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद युवक को भीड़ से छुड़ाया और थाने ले गई.

पुलिस ने बचाई जान, दो घंटे चला हंगामा

थाने ले जाने के बाद पुलिस ने युवक से पूछताछ की. उसने सारी सच्चाई बताई कि वह चोरी करने नहीं, बल्कि प्रेमिका से मिलने गया था. मोहल्ले के ही एक घर में उसकी प्रेमिका रहती है. उसी के बुलावे पर वह आया था. पुलिस ने जब दोनों पक्षों से बातचीत की, तो मामला शांत कराया गया. करीब दो घंटे तक यह पूरा ड्रामा चला. कोतवाली प्रभारी जगत सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों में आपसी समझौता हो गया है और किसी ने कोई तहरीर नहीं दी है. युवक को भी छोड़ दिया गया है. पुलिस ने मोहल्ले वालों से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और कोई संदिग्ध गतिविधि दिखे तो सीधे पुलिस को सूचित करें, खुद कानून हाथ में न लें.

ड्रोन की दहशत में जाग रहे हैं लोग

बरेली जिले के खासकर सिरौली इलाके में इन दिनों रात के वक्त उड़ने वाले ड्रोन की अफवाहों ने लोगों को परेशान कर रखा है. हर रात कोई न कोई किसी घर की छत पर या गली में हलचल देखता है, तो उसे चोर समझकर हंगामा खड़ा कर देता है।

कई बार यह अफवाहें झूठी साबित होती हैं, लेकिन इस बार एक युवक की जान पर बन आई. पुलिस का कहना है कि अब तक ड्रोन से चोरी की कोई पक्की घटना सामने नहीं आई है, लेकिन लोग सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही बातों की वजह से डर में जी रहे हैं. पुलिस ने इलाके में रात की गश्त बढ़ा दी है और लोगों से कहा है कि कोई संदिग्ध गतिविधि दिखे तो पुलिस को तुरंत सूचित करें.

बरेली से रोहिताश कुमार की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: