Bareilly UP : करोड़ों की ठगी के शिकार निवेशक परेशान, मोदी से लगाई गुहार
BUDS Act के 180 दिन बीतने के बाद भी नहीं हुआ भुगतान, परिवार भूखमरी की कगार पर
बरेली। देशभर में ठगी का शिकार हुए जमाकर्ता अब गंभीर आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं। बरेली में ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवारों ने जिला अधिकारी कार्यालय में एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए केंद्र और राज्य सरकार से तत्काल राहत की मांग की। उन्होंने BUDS ACT 2019 और UPPID ACT 2016 के तहत जमा धनराशि का 2 से 3 गुना भुगतान करने की मांग की।
जिला सचिव पूरन लाल मौर्य ने कहा कि सरकार ने 180 दिनों में भुगतान का वादा किया था, लेकिन अब वह अवधि भी पार हो चुकी है। फार्म भरवाने के बावजूद अभी तक किसी को भी भुगतान नहीं मिला है।
उनका आरोप है कि सरकार की अनदेखी के कारण पीड़ित परिवार भुखमरी की कगार पर पहुंच चुके हैं।पीड़ितों की मुख्य मांगें हैं कि सभी निवेशकों को उनकी जमा राशि का 2 से 3 गुना भुगतान तत्काल किया जाए , एजेंटों को सुरक्षा, सम्मान और रोजगार की गारंटी दी जाए।
30 जुलाई तक कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन की संगठन ने चेतावनी दी है कि अगर 30 जुलाई तक मांगें पूरी नहीं की गईं, तो 31 जुलाई को मथुरा स्थित भगवान श्रीकृष्ण की जन्मभूमि फरह गांव में अनिश्चितकालीन सत्याग्रह आंदोलन शुरू किया जाएगा। इसके बाद आंदोलनकारी मथुरा से दिल्ली तक पदयात्रा कर संसद भवन का घेराव करेंगे।
ज्ञापन सौंपने वालों में पूरन लाल मौर्य, मुन्ना लाल, हरीश कुमार शर्मा, वीरेंद्र कुमार गुप्ता, गुड्डी गुप्ता, कशिश गुप्ता, रामकिशोर मौर्य, मुकेश कुमार मौर्य, किशोर कुमार, अमर कुमार, बाबूराम मौर्य, शांति देवी, नीलम, गफ्फार अली, श्यामलाल मौर्य सहित अन्य ठगी पीड़ित।
बरैली से रोहिताश कुमार की रिपोर्ट