Bareilly UP : बरेली नगर निगम कार्यकारिणी चुनाव में समाजवादी पार्टी (सपा) के पार्षद गुल बशर अंसारी को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया।

बरेली, 26 जून 2025:बरेली नगर निगम कार्यकारिणी चुनाव में समाजवादी पार्टी (सपा) के पार्षद गुल बशर अंसारी को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। इस ऐतिहासिक जीत के बाद गुल बशर अपने समर्थक पार्षदों के साथ पार्टी कार्यालय पहुँचे, जहाँ उनका सपा जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप और महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी ने फूल मालाओं से स्वागत किया।

गुल बशर अंसारी ने इस मौके पर मिठाइयाँ बाँटकर अपनी खुशी साझा की और कहा कि यह जीत सपा की एकता और जनसेवा के प्रति समर्पण का परिणाम है।

पार्टी कार्यालय पर आयोजित इस कार्यक्रम में पूर्व विधायक विजयपाल सिंह, महानगर महासचिव पंडित दीपक शर्मा, पार्षद दल नेता गौरव सक्सेना, अशोक यादव, राजेश मौर्या, समर्थ मिश्रा, सुरेन्द्र सोनकर, पार्षद मो० आरिफ कुरैशी, पार्षद अब्दुल कयूम खाँ मुन्ना, पार्षद अलीम सुल्तानी, पार्षद शमीम अहमद, कांकर टोला पार्षद प्रतिनिधि सनी मिर्जा, महानगर सचिव स० जमील अहमद सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

इस अवसर पर सभी उपस्थित नेताओं ने गुल बशर अंसारी को बधाई दी और नगर निगम में जनहित के मुद्दों पर मजबूती से काम करने का भरोसा जताया।

बरैली से रोहिताश कुमार की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: