Bareilly UP : सर्किट हाउस में गौ संरक्षण और रोजगार पर हुई बैठक, पशुधन मंत्री ने दिए अहम निर्देश
आंवाला तहसील में खुलेंगी नई फैक्ट्रियां, कांवड़ यात्रा को लेकर सख्त दिशा-निर्देश
बरेली, 19 जून। पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री की अध्यक्षता में आज सर्किट हाउस में एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी अविनाश सिंह, पुलिस अधीक्षक (नगर) मानुष पारिक सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में गौ संरक्षण, चारागाह, हरे चारे की व्यवस्था, किसानों की समस्याएं और कांवड़ यात्रा की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा हुई।
बैठक में मंत्री ने स्पष्ट किया कि केंद्र सरकार की प्राथमिकता विकास और सुरक्षा है। बरेली जनपद में अधिक से अधिक पूंजी निवेश को आकर्षित करने के लिए उन्होंने फर्नीचर, साड़ी और सुरमा के व्यापार को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर बल दिया, ताकि बरेली की पारंपरिक पहचान बनी रहे।
मंत्री ने निर्देश दिए कि आंवाला तहसील में नई और बड़ी फैक्ट्रियां स्थापित की जाएं, जिससे स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार के अवसर प्राप्त हों। उन्होंने कांवड़ यात्रा को पूर्ण श्रद्धा और धार्मिक भावनाओं के साथ आयोजित करने की बात कही और कहा कि इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिस प्रशासन को निर्देशित किया गया कि कांवड़ ले जा रहे श्रद्धालुओं के साथ शालीन और शांतिपूर्ण व्यवहार सुनिश्चित किया जाए।
गौशालाओं की नियमित निगरानी और किसानों को देसी गाय देने के निर्देश
बैठक के दौरान मंत्री ने कहा कि निराश्रित गोवंश सरकार की प्राथमिकता में है और इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही न की जाए। उन्होंने सप्ताह में एक बार गौशालाओं के निरीक्षण की बात कही और यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि गौशालाओं में हरे चारे, भूसे, टीन शेड, ठंडे पानी और साफ-सफाई की पर्याप्त व्यवस्था हो। बीमार गायों के लिए समय पर उपचार और हर गौशाला में एक अतिरिक्त पशु शेड बनाए जाने के निर्देश भी दिए गए।
इसके साथ ही उन्होंने चारागाह की भूमि को शीघ्र कब्जा मुक्त कराने और वहां हरा चारा उगाने का आदेश दिया। किसानों को अधिक से अधिक देसी गाय देने की योजना पर भी बल दिया गया, जिससे वे दूध बेचकर आत्मनिर्भर बन सकें। उन्होंने कहा कि गाय केवल पशु नहीं, बल्कि उसे ‘गौ माता’ का दर्जा प्राप्त है और उसका संरक्षण हमारी सांस्कृतिक जिम्मेदारी है।
बरैली से रोहिताश कुमार की रिपोर्ट