बरेली आज श्री कृष्ण लीला व श्री राम लीला का शुभारंभ 22/ 9/2025 दिन सोमवार को श्री रामलीला बाबा बनखंडी नाथ मंदिर में हो रही श्री रामलीला का शुभारंभ
बरेली आज श्री कृष्ण लीला व श्री राम लीला का शुभारंभ 22/ 9/2025 दिन सोमवार को श्री रामलीला बाबा बनखंडी नाथ मंदिर में हो रही श्री रामलीला का शुभारंभ एडवोकेट नीतू गोस्वामी ब मेला अध्यक्ष संजीव शर्मा उर्फ दद्दा ने आरती उतार कर किया।
लीलाओं का मंचन भव्य श्री रामलीला मंचन मे भक्तजनों का हृदय भाव-विभोर कर दिया। मंच पर प्रस्तुत हुए प्रसंगों मर्यादा और शौर्य का अद्भुत संगम दिखा जनक जी की बगिया में राम जी व सीता जी का मिलन हुआ।
इसके बाद अयोध्या, काशी, कंचनपुर, मगध आदि राज्यों से आए असंख्य राजकुमार आये l दर्शकों ने इस संवाद में शक्ति और नीति की टकराहट का आनंद लिया। सभा में तालियों की गड़गड़ाहट भर दी।
श्रद्धा और भक्ति से सराबोर दर्शक पूरी रामलीला के दौरान मैदान दर्शकों से भरा रहा रामलीला मंचन के बीच-बीच में भक्तो ने जय श्रीराम हर-हर महादेव की जय” के गगनभेदी उद्घोष किए।
मेला अध्यक्ष संजीव शर्मा ने बताया कि आगामी दिनों में सीता-राम विवाह जैसे भावपूर्ण प्रसंगों का मंचन होगा। कल 23/9/ 2025 को राम बारात का आयोजन होगा 101 कन्याओं का विवाह भी होगा।
जिसमें मुख्य रूप से मेला संयोजक गिरधारी लाल साहू, मेला अध्यक्ष संजीव शर्मा दादा, संरक्षक धर्मेंद्र राठौर रिंकू, सचिन राठौर, संतोष साहू, पंडित सुनील दत्त शर्मा, सत्येंद्र राठौर,पार्वती,अनिल,वैभव, विशाल, राजू गुप्ता, राधेश्याम राठौर, मुन्नालाल राठौर, लक्ष्मी नारायण राठौर, ओमकार राठौर, जबल मौर्य, योगेंद्र प्रजापति, प्रेम शंकर राठौड़ आदि उपस्थित रहे।
बरेली से रोहिताश कुमार की रिपोर्ट