बरेली। जनपद बरेली में पुलिसकर्मियों के उत्कृष्ट कार्य और सेवा भाव को प्रोत्साहित करने के लिए एसएसपी अनुराग आर्य बरेली द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-2026 में बड़ी पहल की गई है।
बरेली। जनपद बरेली में पुलिसकर्मियों के उत्कृष्ट कार्य और सेवा भाव को प्रोत्साहित करने के लिए एसएसपी अनुराग आर्य बरेली द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-2026 में बड़ी पहल की गई है। एसएसपी बरेली ने थानों और विभिन्न इकाइयों में तैनात कुल 345 पुलिसकर्मियों को नकद पुरस्कार (रिवार्ड) स्वरूप 8,07,750 रुपये की धनराशि प्रदान की है।
जानकारी के अनुसार, यह पुरस्कार राशि दिनांक 01 अप्रैल 2025 से 09 अक्टूबर 2025 के बीच विभिन्न अवसरों पर दी गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा इन पुलिसकर्मियों को उनकी कार्यकुशलता, तत्परता और उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर प्रोत्साहन राशि देने का निर्णय लिया गया था। संबंधित सभी पुलिसकर्मियों के खातों में यह राशि आंकी शाखा, बरेली के माध्यम से सीधे हस्तांतरित की गई।
इस रिवार्ड वितरण में निरीक्षक से लेकर आरक्षी स्तर तक के कर्मियों को शामिल किया गया है। पदवार विवरण के अनुसार—निरीक्षक (09), निरीक्षक गोपनीय (02), उपनिरीक्षक (70), महिला उपनिरीक्षक (01), मुख्य आरक्षी (97), महिला मुख्य आरक्षी (07), आरक्षी (110), महिला आरक्षी (25), कम्प्यूटर ऑपरेटर (03), रेडियो उपनिरीक्षक (01), प्रधान परिचालक (01) और फायर सर्विस के 19 कर्मी शामिल हैं।
एसएसपी बरेली ने कहा कि इन नकद पुरस्कारों का उद्देश्य कर्मठ और ईमानदार पुलिसकर्मियों के मनोबल को बढ़ाना है, ताकि वे भविष्य में भी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरी निष्ठा और तत्परता से करते रहें। नकद पुरस्कार मिलने से पुलिसकर्मियों में उत्साह का माहौल है और सभी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का आभार व्यक्त किया।
बरेली से रोहिताश कुमार की रिपोर्ट
