बरेली: 1 से 8 तक के स्कूलों का समय बदला
Bareilly School Timing Change: बरेली में ठंड का कहर, अब सुबह 10 बजे से खुलेंगे कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल; जिलाधिकारी का नया आदेश जारी
बरेली (रोहिताश कुमार): उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रशासन ने स्कूली बच्चों को बड़ी राहत दी है। बरेली के जिलाधिकारी अविनाश सिंह के निर्देश पर अब स्कूलों के समय में बड़ा बदलाव किया गया है। बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए अब स्कूल सुबह की कड़कड़ाती ठंड के बजाय देरी से खुलेंगे।
नया समय: सुबह 10:00 से दोपहर 3:00 बजे तक
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. विनीता द्वारा जारी नए आदेश के अनुसार, अब कक्षा 1 से 8 तक के सभी परिषदीय विद्यालय, सभी बोर्डों (CBSE, ICSE, UP Board) से मान्यता प्राप्त स्कूल और अशासकीय सहायता प्राप्त स्कूलों का संचालन सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा। यह आदेश अग्रिम आदेशों तक प्रभावी रहेगा।
ठंड और कोहरे के कारण लिया गया फैसला
इससे पहले जिलाधिकारी के निर्देश पर 20 दिसंबर 2025 तक अवकाश घोषित किया गया था। लेकिन मौसम के मिजाज को देखते हुए और सुबह-सुबह चलने वाली सर्द हवाओं व कोहरे के कारण बच्चों का स्कूल जाना स्वास्थ्य के लिए जोखिम भरा साबित हो रहा था। कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम होने से सड़क हादसों का भी डर बना रहता है, जिसे देखते हुए समय परिवर्तन का यह निर्णय लिया गया है।
पढ़ाई और परीक्षा का दबाव भी रहा ध्यान में
प्रशासन के सामने एक ओर कड़ाके की ठंड थी, तो दूसरी ओर पाठ्यक्रम (Syllabus) पूरा करने और आगामी परीक्षाओं का दबाव। स्कूलों को पूरी तरह बंद करने के बजाय समय में बदलाव किया गया है ताकि बच्चों की पढ़ाई का नुकसान न हो और वे सुरक्षित तरीके से स्कूल पहुँच सकें।
खबरें और भी:-

