BAREILLY-”’ नगर निगम बरेली के वार्ड नंबर 33 में एक गली C7 है जो छोटी व संकरी है
नगर निगम बरेली”” नगर निगम बरेली के वार्ड नंबर 33 में एक गली C7 है जो छोटी ब संकरी है जिस पर तीन परिवारों का आवागमन है
उनके दरवाजे उसी गली की तरफ से जिस पर नगर निगम का खरंजा पड़ा हुआ है उसके बादq भी उस्मान नामक दबंग व्यक्ति जो उस गली में रहता है वह सब का रास्ता बंद करने पर तुला हुआ है और नाले को भी बंद कर रहा है जिसकी शिकायत गली के लोगों ने स्थानीय पुलिस व नगर निगम से भी कि अभी तक कोई समाधान नहीं जिससे दबंग के हौसले बुलंद हैं शिकायतकर्ता फिरासत हुसैन है उन्होंने रास्ता सुचारु रुप से चालू कराने उस पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की है
बरेली से अर्शी ख़ान की रिपोर्ट !