Bareilly-दलित सेना की ज़िलाध्यक्ष रितु शर्मा के घर में हुई चोरी लगाई एसएसपी से न्याय की गुहार
बरेली I थाना बारादरी क्षेत्र के अशोक नगर की रहने वाली है प्रार्थिनी के पति कृष्ण दत्त शर्मा की मृत्यु दिनांक 24 अप्रैल 2021 को करोना से हो चुकी है ।
प्रार्थिनी दिनांक 21.09.2021 को प्रातः 5 बजे अपने पति की अस्थियों का विसर्जन कारने मय परिवार हरिद्वार गयी थी । प्रार्थिनी घर के सभी दरवाजे भली भांति बन्द करके गये थी । समय लगभग 2.30 बजे दिन मेरे छोटे भाई राजीव शर्मा मेरे घर आये तो पाया कि मेन गेट का दरवाजा बन्द है और उसमें ताला लगा हुआ है परन्तु मकान के अन्दर का दरवाजा खुला हुआ है और उसके पास ही लोहे का संभल पड़ा है . उन्होंने झांककर देखा तो अन्दर के दरवाजे खुले देखे । जिसके बाद उन्होंने मुझे फोन कर घर में चोरी के विषय में सूचना दी । प्रार्थिनी समय लगभग 8 बजे अपने घर पहुंची तो पुलिस को सूचना देकर पुलिस के सामने ही मेन गेट का ताला खोलकर अन्दर पहुंची देखा किदरवाजे पर पड़ा संभल दो दिन पूर्व मेरे पड़ोसी हरजीत सिंह की छत पर पड़ा था । प्रार्थी ने अपने घर के अल्मारी और कमरे को चै किया तो पाया कि अल्मारियों के ताले टूटे पड़े हैं और उसमें रखा हुआ सामान गायब हो गया है जो निम्न प्रकार से है : सोने के आभूषण 1-4 चूडिया वजन 35 ग्राम 2 – टीका वजन 8 ग्राम 3 – चैन वजन 12 ग्राम 4- नथचन वजन लगभग 9 ग्राम 5 – बूंदे वजन ग्राम 6- झाले वजन 11 ग्राम 7- अंगूठी वजन 7 ग्राम 8- अंगूठी लगभग 4 ग्रान 9 – झाले वजन लगभग 9 ग्राम 10 – चेन वजन लगभग 10 ग्राम 11 – पैण्डिल वजन 8 ग्राम 12-3 नोजपिन वजन लगभग 3 ग्राम 13- कान के टाप्स वजन लगभग 6 ग्राम चांदी के आभूषण 1- चांदी के फूल वजन लगभग 300 ग्राम 2- बिछुआ वजन लगभग 450 ग्राम 3 – तीन जोड़ी पायल वजन लगभग 500 ग्राम गायक है
संपादक गोपाल चंद्र अग्रवाल,(बरेली से अमरजीत सिंह ) की रिपोर्ट !