बरेली। बरेली में आई लव मोहम्मद के नाम पर पोस्ट प्रदर्शन और जुमे की नमाज के बाद हुए उपद्रव की तस्वीरें अब साफ होने लगी हैं।
बरेली। बरेली में आई लव मोहम्मद के नाम पर पोस्ट प्रदर्शन और जुमे की नमाज के बाद हुए उपद्रव की तस्वीरें अब साफ होने लगी हैं। पुलिस ने 500 से ज्यादा उपद्रवियों को वीडियो और सीसीटीवी फुटेज से चिन्हित कर लिया है। देर रात से शनिवार सुबह तक पुलिस ने घर-घर दबिशें दीं। कई खुराफाती हिरासत में हैं, जबकि बाकी की तलाश जारी है।
बरेली को सुलगाने की थी बड़ी साजिश, नेताओं तक पहुंचे धागे
बरेली पुलिस और इंटेलीजेंस की जांच में यह साफ हो गया है कि यह बवाल अचानक भड़कने वाला नहीं था, बल्कि पूर्व नियोजित साजिश थी। खुफिया रिपोर्ट और फुटेज के आधार पर कुछ स्थानीय नेताओं का नाम भी सामने आया है। सूत्र बताते हैं कि एक बड़े नेता समेत कई लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं और बाकी पर कार्रवाई जारी है। पुलिस का साफ कहना है कि किसी भी साजिशकर्ता को छोड़ा नहीं जाएगा।
डीआईजी अजय साहनी और एसएसपी अनुराग आर्य दावा कर चुके हैं कि यह पूर्व नियोजित साजिश का हिस्सा था और बरेली को सुलगाने की तैयारी थी। लेकिन पुलिस हर हालत से निपटने में सक्षम और तैयार है। बरेली के अमन चैन को कायम रखा जाएगा। इसको बर्बाद करने वाले जेल जाएंगे। उनके खिलाफ गुंडा, गैंगस्टर और NSA तक की कार्रवाई होगी।
अफसरों ने पूरी रात संभाला मोर्चा
शुक्रवार देर शाम बवाल थमने के बाद भी बरेली पुलिस चैन की नींद नहीं सोई। एडीजी जोन रमित शर्मा, डीआईजी अजय कुमार साहनी, एसएसपी अनुराग आर्य के साथ एसपी सिटी मानुष पारिक, एसपी साउथ अंशिका वर्मा, एसपी उत्तरी मुकेश मिश्रा और एसपी ट्रैफिक अकमल खान की टीमें पूरी रात सड़कों पर उतरी रहीं। शहर के अलग-अलग हिस्सों में पैदल मार्च और फ्लैग मार्च करते हुए उन्होंने जनता को संदेश दिया कि कानून का राज कायम है और रहेगा।
15 जिलों की फोर्स, PAC और पैरामिलिट्री तैनात
बरेली में हालात काबू में हैं, लेकिन किसी भी सूरत में दोबारा उपद्रव न हो, इसके लिए 15 जिलों से पुलिस फोर्स, PAC और पैरामिलिट्री की कंपनियां तैनात कर दी गई हैं। करीब 8000 से अधिक जवान पूरे शहर को सुरक्षा घेरे में लिए हुए हैं। हर गली, हर चौक, हर संवेदनशील जगह पर पुलिस की तैनाती है। प्रशासन ने साफ किया है कि किसी भी हाल में प्रदर्शन या विरोध नहीं होने दिया जाएगा। एडीजी जोन रमित शर्मा ने मुरादाबाद, रामपुर, बिजनौर, अमरोहा, संभल, शाहजहांपुर, बदायूं, पीलीभीत समेत सभी जिलों के कप्तानों को तत्काल फोर्स भेजना और एसएसपी बरेली को रिपोर्ट करने के निर्देश दिए हैं। अगले आदेशों तक सभी जिलों का फोर्स बरेली में ही तैनात रहेगा।
बरेली से रोहिताश कुमार की रिपोर्ट
