BAREILLY:समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के ख़िलाफ़ किया ज़ोरदार प्रदर्शन !
मीरगंज ! दिनांक 15 जुलाई 2021 को 119 मीरगंज विधायक – सुल्तान बेग के नेतृत्व में प्रदेश की भाजपा सरकार के द्वारा की जा रही लोकतंत्र की हत्या, प्रदेश में ध्वस्त होती कानून व्यवस्था, बढ़ती महंगाई, किसानों पर अत्याचार, पत्रकारों पर हमले, दलित पिछड़ों पर बेवजह अत्याचार आदि के संबंध में महामहिम राष्ट्रपति जी को संबोधित एक ज्ञापन तहसीलदार मीरगंज को सौंपा गया !
विधायक सुल्तान बेग के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ ज़ोरदार प्रदर्शन किया। इस मौके पर विधायक सुल्तान बेग ने कहा की प्रदेश में ध्वस्त होती कानून व्यवस्था, लोकतंत्र की हत्या एवं जिस तरह ज़िला पंचायत अध्यक्ष व ब्लाक प्रमुख के चुनाव में धनबल व शासन के बल पर चुनाव जीते गए तथा महिलाओं को सरेआम अपमानित किया गया ऐसा इतिहास में आज से पहले किसी सरकार में नहीं हुआ। इसलिए प्रदेश की दशा और दिशा को सुधारने के लिए 2022 में माननीय अखिलेश यादव जी का मुख्यमंत्री बनना बहुत ज़रूरी है। उन्होंने पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वह 2022 के चुनाव की तैयारियों में अभी से जुट जाएं और प्रदेश को अगर उत्तर प्रदेश बनाना है तो माननीय अखिलेश यादव जी को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लें !! इस अवसर पर वहाँ मौजूद रहे विधानसभा अध्यक्ष सुरेश गंगवार, शेरगढ़ के ब्लॉक प्रमुख भूपिंदर कुर्मी, मीरगंज के नगर अध्यक्ष डॉक्टर नुसरतुल्लाह खाँ एवं भारी संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे !
बरेली से मोहम्मद शीराज़ ख़ान की रिपोर्ट !