बरेली। स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को आंवला क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की।
बरेली। स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को आंवला क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की। डिप्टी सीएमओ डॉ. लईक अहमद ने अचानक औचक निरीक्षण कर श्यामा अल्ट्रासाउंड सेंटर को नियम विरुद्ध संचालन पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से सील कर दिया। इस कार्रवाई से आसपास के अन्य अल्ट्रासाउंड केंद्रों में हड़कंप मच गया।
निरीक्षण के दौरान वर्मा अल्ट्रासाउंड एवं एक्सरे सेंटर में भी खामियां पाई गईं, जिस पर संचालक को चेतावनी नोटिस थमाया गया। डॉ. लईक अहमद ने साफ कहा कि बिना निर्धारित मानकों और पंजीकरण के कोई भी अल्ट्रासाउंड सेंटर संचालित नहीं होने दिया जाएगा।
डिप्टी सीएमओ ने बताया कि अल्ट्रासाउंड केंद्रों को मेडिकल काउंसिल के मानकों का पालन करना अनिवार्य है। इसमें प्रशिक्षित तकनीशियन, लाइसेंसधारी चिकित्सक, मशीनों का पंजीकरण और रिकॉर्ड संधारण जरूरी है। इन मानकों की अनदेखी मरीजों की जान से खिलवाड़ के बराबर है, जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
डॉ. लईक अहमद ने आंवला क्षेत्र के कई अल्ट्रासाउंड व डायग्नोस्टिक सेंटरों का निरीक्षण किया और संचालकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने सभी केंद्रों को मानकों का पालन करने की सख्त हिदायत दी।
उन्होंने कहा, “स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। बिना अनुमति और मानकों के चल रहे सेंटरों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। मरीजों की सुरक्षा और बेहतर जांच हमारी पहली प्राथमिकता है।”
स्वास्थ्य विभाग की इस कार्रवाई से क्षेत्र में चर्चा तेज हो गई है। कई संचालक अब अपने-अपने सेंटरों में व्यवस्थाएं सुधारने में जुट गए हैं, ताकि किसी भी प्रकार की कानूनी कार्रवाई से बचा जा सके।
बरेली से रोहिताश कुमार की रिपोर्ट
