Bareilly-SP-किसानों की शहादत पर समाजवादी पार्टी की श्रद्धांजलि सभा

बरेली आज ही के दिन दो माह पूर्व 3 अक्टूबर 2021 के दिन लखीमपुर खीरी कांड में भाजपा सरकार का वीभत्स चेहरा सामने आया था ,

भाजपा सरकार के केंद्रीय मंत्री के बेटे द्वारा लखीमपुर में किसानों पर गाड़ी चढ़ाकर किसानों को शहीद कर दिया गया शहीद हुए किसानों को याद करते हुए आज 3 दिसंबर 2021 को शहीद स्मारक राजेंद्र नगर में समाजवादी पार्टी के नेताओं द्वारा मोमबत्ती जलाकर शहीद हुए किसानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई । पार्टी के सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने 2 मिनट का मौन रखकर सभी शहीद हुए किसानों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करी । राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी के निर्देश पर हर माह की 3 तारीख को श्रद्धांजलि दी जाएगी । इस मौके पर मुख्य रुप से जिला अध्यक्ष अगम मौर्य , महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी , सतेंदर यादव , नीरज तिवारी , दीप्ति पांडेय , सुधा अग्रवाल , मयंक शुक्ला मोंटी , ब्रजेश श्रीवास्तव , जयप्रकाश भास्कर , गोपाल कश्यप , आदेश यादव गुड्डू , डॉ अनीस बेग , मोहमद कलीमुदीन , पवन सक्सेना , शेर सिंह गंगवार , अनांद आनंद , भुवनेश यादव , अहमद खान टीटू , वसीम चौधरी, मुकेश यादव,अतुल पाराशरी , आसिफ खान , अनुज अनांद ,अनमोल तिवारी , आकाश यादव , वैभव गंगवार , अशफाक , सनी मिर्जा , विक्रांत पाल , डॉ राजेश शर्मा , आशीष जौहरी , जाबेद गद्दी , करन सागर , अमानत अली , रितेश यादव , वक़ार खान , अवनेश यादव , बेसपल यादव , मुशाहिद खान , अमित यादव , सुनील सागर , मुनेंद्र कुमार , रितेश जौहरी आदि लोग मैजूद रहे ।

 

 

 

बरेली से अशोक गुप्ता की रिपोर्ट !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: