बरेली- बुराइयों के खिलाफ समाजवादी महिला सभा का धरना

बरेली जिलाध्यक्ष भारती चौहान के नेतृत्व में अय्युब खान चौराहे पर कैबिनेट मंत्री संतोष गंगवार के बयान पर बेहद नाराजगी जताई एवं अय्यूब खान चौराहे पर प्रदर्शन किया। विस्तृत कार्यक्रम के अनुसार महिला सभा की कार्यकर्ता जिला अध्यक्ष भारती चौहान ज़िला सचिव प्रमोद यादव एडवोकेट,व ज़िला प्रवक्ता हैदर अली के नेतृत्व में पार्टी कार्यालय पर एकत्रित हुए जहां से वह मोमबत्तियां जलाकर पैदल मार्च करती हुई अयूब खान चौराहा पर पहुची जहां सभा में जिलाध्यक्ष भारती चौहान ने कहा कि योगी और मोदी की सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है महिलाओं की सुरक्षा बिल्कुल नहीं है

आज घर से महिलाएं बच्चियां निकलते हुए हैं डर रही है भारत सरकार के मंत्री संतोष गंगवार कहते हैं कि इतने बड़े देश में बलात्कार होते रहते हैं बलात्कार का बतंगड़ ना बनाएं यह उनके प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की सोच को प्रदर्शित करता है छोटी-छोटी बच्चियों पर दरिंदगी हो रही है पर अपराधियों को भाजपा के नेताओं का संरक्षण प्राप्त है इसलिए अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही नहीं हो रही है अपराधी खुल्लम खुल्ला महिलाओं पर अत्याचार कर रहे हैंl

महिला सभा की राष्ट्रीय नेता नीरज तिवारी ने कहा कि आज देश में उत्तर प्रदेश में महिलाओं का सांस लेना दूभर हो गया है जहां महिलाओं के साथ बलात्कार हो रहे हैं वहीं दूसरी ओर मोदी सरकार के मंत्री महिलाओं का उपहास उड़ा रहे हैं अपराधी भाजपा नेताओं से साठ घाट कर लेते है इसलिए पुलिस भी उनका कुछ नहीं कर पाती है महिला हत्या बलात्कार चरम पर है इससे सिद्ध होता है कि महिला सुरक्षा देने के नाम पर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार और केंद्र की मोदी सरकार पूर्णतया विफल है। कमलेश रतनाकर ने कहा कि आज धर्म के नाम पर जाति के नाम पर वोट मांग कर उत्तर प्रदेश की सत्ता पर काबिज होने वाले संत योगी आदित्यनाथ अपना राज धर्म कर्तव्य भूल गए हैं महिलाएं जिस तरह से उनके शासन में प्रताड़ित की जा रही हैं तुरंत ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को अपना इस्तीफा दे देना चाहिए।

महिला सभा के जिला महासचिव सीमा श्रीवास्तव ने कहा कि आज यह हालत देखकर दुख होता है की महिलाओं पर अपराधी भेड़ियों की तरह टूट गए टूट पड़े हैं अपराधी अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वह लगातार महिलाओं को अपना शिकार बना रहे हैं और बच्चियों को भी अपना शिकार बना रहे हैं ऐसे अपराधियों को फांसी की सजा होना चाहिए ने कहा कि केंद्र सरकार 12 साल की बच्चियों से बलात्कार करने वालों के लिए जो सजा बना रही है उस में संशोधन करके उम्र का सीमा हटा दी जाए क्योंकि फिर इस नियम की आड़ लेकर उम्र से भी खेला जाएगा जिला सचिव प्रमोद यादव एडवोकेट ने कहा कि महिलाओं के ऊपर हो रहे अत्याचारों को देखा नहीं जा रहा है योगी और मोदी सरकार धर्म पर बांटने मैं व्यस्त हैं

उन्होंने घोषणा की कि यदि कोई भी गरीब महिला जो बलात्कार से पीड़ित है या किसी अत्याचार से पीड़ित है और अपना मुकदमे के लिए वकील का इंतजाम नहीं कर पाती है तो वह ऐसी महिलाओं के लिए निशुल्क मुकदमा लड़ने का कार्य करेंगे जिला प्रवक्ता हैदर अली ने कहा कि महिलाओं का सम्मान आज उत्तर प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार में बचा ही नहीं है यह सरकार देश और प्रदेश को लूटने में व्यस्त है,नदियों की सफाई के नाम पर करोड़ो रूपये की ठगी चल रही है,गेंहू केंद्रों को खोला नही गया है,उत्तर प्रदेश को बलात्कर प्रदेश बना दिया गया है। समाजवादी पार्टी से सभासद का चुनाव लड़ी रेहान ने भी रोष प्रकट किया।

आज की वरिष्ठ नेता अलका सक्सेना भी ने भी रोष प्रकट किया आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से शब्बोखान, गीता राणा ,शाज़िया,जेनब फातिमा रेनू पदमा गरिमा आभा गुप्ता ,इंदु खरे,रमा वर्मा,मीनू गुप्ता,अरुण यादव,सुजीत वाल्मीकि, रत्न श्रीवास्तव, अनम खान,गीता देवी आदि प्रमुख थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: