बरेली, शराब में तेजाब पिलाकर मारने का आरोप
थाना बारादरी के नवादा शेखान के रहने बाले कुलदीप को कुछ लड़के ले गए थे | घर बापस नहीं आया कुलदीप, सुबह पता चला, कि कुलदीप की लाश एक ख़ाली प्लाट में पड़ी है परिजनों ने जाकर देखा तो कुलदीप की लाश पड़ी थी |मृतक कुलदीप के पिता ने बताया कुलदीप को शराब में तेजाब पिलाया है | उसके शरीर की खाल अपने आप उधड़ रही थी, और शरीर पर निशान है | बारादरी पुलिस ने शब् को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा मृतक कुलदीप गत्ते की फैक्ट्री में काम करता था | कुछ दिन पहले लड़को से उसकी लड़ाई भी हुई थी | कुलदीप पहले से ही शराब पीता था |