बरेली 18 सितंबर 2025 को ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के जिला अध्यक्ष, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी बरेली के माध्यम से उत्तर प्रदेश के राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा।
बरेली। 18 सितंबर 2025 को ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के जिला अध्यक्ष, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी बरेली के माध्यम से उत्तर प्रदेश के राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया है कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली के खिलाफ सुनियोजित साजिश के तहत सोशल मीडिया पर अभद्र और असंसदीय भाषा का इस्तेमाल किया जा रहा है।
ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि अक्षय भारद्वाज नामक व्यक्ति और सुहेलदेव समाज पार्टी से जुड़े लोग सोशल मीडिया पर शौकत अली को सीमाओं में रोकने, अपमानित करने और यहां तक कि सार्वजनिक रूप से जूते मारने की धमकियां दे रहे हैं। AIMIM ने इसे गंभीर सुरक्षा खतरा बताते हुए कहा कि यदि समय रहते इन गतिविधियों को नहीं रोका गया तो प्रदेश अध्यक्ष की जान-माल को खतरा हो सकता है।
पार्टी पदाधिकारियों ने यह भी आरोप लगाया कि सुहेलदेव पार्टी के वरिष्ठ नेता लगातार बहराइच स्थित हजरत सैय्यद मसूद गाजी रहमतुल्ला अलैह की शख्सियत के संबंध में अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिससे धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं।
ज्ञापन में AIMIM ने मांग की है कि संबंधित सोशल मीडिया अकाउंट्स को तुरंत रोका जाए और ऐसे लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाए। पार्टी ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने समय रहते ठोस कदम नहीं उठाए तो भविष्य में किसी अप्रिय घटना से इंकार नहीं किया जा सकता।
बरेली से रोहिताश कुमार की रिपोर्ट