बरेली : बहेड़ी रामलीला में बिजली के नीचे तार की शिकायत पर SDM टीम के साथ जाकर किया समाधान..
रामलीला कमेटी, जिसके अध्यक्ष तहसीलदार बहेड़ी होते हैं, द्वारा आयोजित, रामलीला मेला में मेला आयोजकों द्वारा बिजली के तार नीचे होने के संबंध में जिलाधिकारी से शिकायत की गई थी जिसके क्रम में जिलाधिकारी के निर्देशानुसार, आज उपजिलाधिकारी बहेड़ी रात्निका श्रीवास्त और क्षेत्राधिकारी बहेड़ी XEN बिजली विभाग तहसीलदार बहेड़ी तथा आयोजकों द्वारा बिजली के तार की समस्या हेतु कार्य किया गया।

यह मेला बहेड़ी तहसील का सबसे पुराना तथा बड़ा मेला है। यहां पर दशहरा के अवसर पर रावण दहन भी भव्य मनाया जाता है।

इस मेले में बच्चों के लिए झूले, तथा देसी परंपरा को बढ़ावा देते हुए दंगल का भी आयोजन किया जाता है, तथा प्रतिदिन रामलीला का आकर्षक प्रदर्शन भी किया जाता है..
बरेली से रोहिताश कुमार की रिपोर्ट
