बरेली बवाल : मौलाना तौकीर रजा पर बलवा कराने की रिपोर्ट दर्ज,
बरेली में शुक्रवार को हुए बवाल के मामले में अलग-अलग थानों में छह मुकदमे दर्ज किए गए हैं। कोतवाली में दर्ज बलवे के मुकदमे में मौलाना तौकीर को आरोपी बनाया गया है, जबकि बाकी मुकदमों में मौलाना के समर्थक व अन्य लोग हैं।
बरेली में बवाल करने के आरोपियों की नामजदगी और गिरफ्तारी शुरू हो गई है। पुलिस ने शहर के अलग-अलग पांच थानों में छह मुकदमे दर्ज किए हैं। कोतवाली में दर्ज बलवे के मुकदमे में आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां को आरोपी बनाया गया है, जबकि बाकी मुकदमों में मौलाना के समर्थक नामजद किए जा रहे हैं।
फाइक एनक्लेव निवासी बरातघर संचालक फरहत और उसके बेटे को बारादरी पुलिस ने जांच के आधार पर मुकदमे में शामिल किया है। बृहस्पतिवार रात से इन्हीं लोगों ने मौलाना को अपने घर में शरण दे रखी है। फिलहाल पुलिस ने यहां पहरा बैठा दिया है।
इसके अलावा बारादरी थाने में दर्ज दो मामलों में पुलिस पर पथराव और फायरिंग करने का आरोप है, इसमें मौलाना की पार्टी आईएमसी के कई पदाधिकारी व सक्रिय सदस्य शामिल हैं।
किला, प्रेमनगर और कैंट थानों में बीएनएस की धारा 163 (निषेधाज्ञा उल्लंघन) के तीन मुकदमे दर्ज कराए गए हैं। पुलिस ने अब तक 39 लोगों को हिरासत में लिया है। आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। अन्य की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है।
ये था मामला
आई लव मोहम्मद के समर्थन में मौलाना तौकीर रजा खां के बुलावे पर शुक्रवार को शहर में भीड़ जुटी थी, मौलाना के नदारद रहने पर भीड़ अराजक हो गई। बवालियों ने खलील स्कूल तिराहे के पास दुकानों व वाहनों में जमकर तोड़फोड़ की। नावल्टी चौराहा पर पुलिस टीम पर पथराव और श्यामगंज में फायरिंग की। करीब तीन घंटे तक शहर में बवाल हुआ। भीड़ को खदेड़ने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे, लाठीचार्ज भी किया। शाम पांच बजे हालात काबू में आ गए।
थानावार एफआईआर की स्थिति
कोतवाली- एक
बारादरी थाना- दो
किला थाना- एक
प्रेमनगर थाना- एक
कैंट थाना- एक
डीआईजी अजय कुमार साहनी के मुताबिक घटना में 22 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। जिस तरह से भीड़ बैनर लेकर निकली और पथराव किया उससे सुनियोजित साजिश का संकेत मिलता है। घटना के वीडियो और तस्वीरों के आधार पर इसमें शामिल सभी लोगों की पहचान की जाएगी और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।