बरेली : मुख्य विकास अधिकारी श्री जग प्रवेश की अध्यक्षता में उर्वरक उपलब्धता एवं वितरण की समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न
बरेली 28 जून। मुख्य विकास अधिकारी श्री जग प्रवेश की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में उर्वरक उपलब्धता एवं वितरण की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।
मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिये कि कोई भी उर्वरक प्रदानकर्ता कम्पनी यूरिया, डी0ए0पी0, एन0पी0के0 उर्वरक के साथ किसी अन्य उत्पाद की टैगिंग न करें।


उन्होंने कहा कि कम्पनी अपने माहवार सप्लाई प्लान के अनुसार शत प्रतिशत उर्वरक की आपूर्ति करें ताकि जनपद में उर्वरकों की कमी न होने पाये। उन्होंने कहा कि इफको अपने आंवला प्लांट से प्रतिदिन कम से कम 400 से 500 मै0 यूरिया जनपद के बिक्री केन्द्रों को आपूर्ति करें।


बैठक में जिला कृषि अधिकारी श्री धीरेन्द्र चौधरी, जिला गन्ना अधिकारी श्री यशपाल सिंह, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता श्री मित्रसेन वर्मा सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, बरेली
ब्यूरो रिपोर्ट , आल राइट्स मैगज़ीन
