Bareilly : बरेली स्थित गोल्डेन लॉन में आयोजित विश्व हरेला महोत्सव परिवार द्वारा आयोजित कार्यक्रम
बरेली 30 जुलाई 2023 डॉ०अरुण कुमार सक्सेना बरेली स्थित गोल्डेन लॉन में आयोजित विश्व हरेला महोत्सव परिवार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में विभाग प्रचाकर श्री धर्मेंद्र जी भाईसाहब महानगर प्रचारक श्री मयंक जी भाईसाहब के साथ प्रतिभाग किया।
इस दौरान अपने संबोधन में कहा हरेले मेले का आयोजन करने पर सभी आयोजकों को शुभकामनाएं और बधाई दी।
ब्यूरो रिपोर्ट , आल राइट्स मैगज़ीन