बरेली थाना बारादरी पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस पर चलाए गए विशेष चेकिंग अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है।
बरेली। थाना बारादरी पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस पर चलाए गए विशेष चेकिंग अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। थाना प्रभारी धनंजय सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शातिर बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 10 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं।
पुलिस टीम ने शुक्रवार देर रात हजियापुर शाह कब्रिस्तान के पास तीन युवकों को चोरी की बाइक के साथ दबोचा। उनकी निशानदेही पर गिरोह के तीन और सदस्यों को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
पकड़े गए आरोपियों में गौतम कुमार (22), राज राठौर (21), कनिष्क भटनागर (24), ध्रुव राठौर (19), कपिल राठौर (20) और अरमान (22) शामिल हैं। इनमें गैंग का सरगना गौतम हाल ही में जेल से छूटकर बाहर आया था।
पूछताछ में आरोपियों ने कबूला कि वे भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों से बाइक चोरी करते थे। पहचान छिपाने के लिए नंबर प्लेट हटाकर मिट्टी पोत दी जाती थी। इसके बाद गाड़ियां गैर जनपद भेजकर या तो काट दी जाती थीं या फिर उन्हें मॉडिफाई कर तिपहिया रिक्शे में बदल दिया जाता था। बरामद गाड़ियों में स्टेडियम रोड, गुलाब नगर और बिथरी चैनपुर इलाके से चोरी हुई बाइकें भी शामिल हैं।
थाना प्रभारी धनंजय सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया गया है। साथ ही गिरोह के नेटवर्क और चोरी की गाड़ियां खरीदने वालों की तलाश की जा रही है। पुलिस की इस कार्रवाई से शहर में लगातार बढ़ रही बाइक चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगेगा।
बरेली से रोहिताश कुमार की रिपोर्ट