बरेली। थाना बिथरी चैनपुर पुलिस ने हत्या के एक सनसनीखेज मामले का खुलासा करते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
बरेली। थाना बिथरी चैनपुर पुलिस ने हत्या के एक सनसनीखेज मामले का खुलासा करते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एक आरोपी के पास से हत्या में इस्तेमाल किया गया नाजायज चाकू (आला-ए-कत्ल) भी बरामद किया है।
जानकारी के मुताबिक, 15 अक्टूबर 2025 को थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र के ग्राम रजऊ परसपुर में मेले के दौरान अभिषेक कुमार पुत्र रामकिशन पर कुछ युवकों ने चाकू से हमला कर दिया था। गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल भेजा गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद मृतक के पिता रामकिशन की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया। जांच के दौरान घायल विकास पुत्र लालाराम निवासी बहादुरपुर ने बताया कि घटना वाले दिन वह अपने साथियों अभिषेक, प्रमोद और बब्लू के साथ मेला देखने गया था।
शराब की भट्टी पर दीपक, गोपी, हुकुम सिंह और रोनक नामक युवकों से झगड़ा हुआ था। इसी रंजिश में इन युवकों ने रजऊ परसपुर मेले के पास हाईवे पर अभिषेक और विकास पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे अभिषेक की मौत हो गई और विकास घायल हो गया।
पुलिस ने तफ्तीश के बाद घटना में शामिल अभियुक्त दीपक पुत्र ईश्वरी प्रसाद, हुकुम सिंह पुत्र लालसिंह, रोनक पुत्र शेर सिंह, तथा गोपी पुत्र ईश्वरी प्रसाद को चिन्हित किया।
शनिवार 18 अक्टूबर को पुलिस टीम ने रंगरेज ढाबा के सामने हाईवे से दीपक, हुकुम सिंह और रोनक को गिरफ्तार किया, जबकि गोपी को पदारथपुर जाने वाले कच्चे रास्ते से नाजायज चाकू सहित पकड़ा गया।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
थाना बिथरी चैनपुर पुलिस की इस कार्रवाई को बरेली पुलिस ने बड़ी सफलता बताया है। पुलिस अधीक्षक ने टीम को सराहना पत्र देने की घोषणा की है।
बरेली से रोहिताश कुमार की रिपोर्ट