Bareilly : उर्वरक एवं बीज का व्यापार करने के इच्छुक व्यक्ति लाइसेंस बनवाने हेतु करें ऑनलाइन आवेदन
बरेली, 22 जुलाई। जिला कृषि अधिकारी ऋतुषा तिवारी ने उर्वरक एवं बीज का व्यापार करने के इच्छुक व्यक्तियों को अवगत कराया है कि उक्त के बिक्री हेतु लाइसेंस प्राप्त करने की प्रक्रिया पूर्ण रूप से ऑनलाइन है।
उन्होंने कहा कि लाइसेंस जारी करवाना हो, नवीनीकरण करवाना हो या फिर डुप्लीकेट कॉपी जारी करानी हो, इसके लिये ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं तथा आवेदन सीधे सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) साईबर कैफे अथवा स्वयं अपने कंप्यूटर के माध्यम से कर सकते हैं।
ऑनलाइन आवेदन हेतु निवेश मित्र पोर्टल अथवा विभागीय वेबसाइट upagriculture.com पर कर सकते हैं, इसके बाद पोर्टल के माध्यम से प्राप्त ऑनलाइन आवेदन को नियमानुसार सत्यापन की कार्यवाही कार्यालय द्वारा पूर्ण की जायेगी।
ऑनलाइन आवेदन में यदि किसी प्रकार की त्रुटि पायी जाती है या कोई अभिलेख अपूर्ण रहता है तो इसको सुधार करने हेतु आवेदक को ऑनलाईन पोर्टल के माध्यम से ही अवसर दिया जायेगा। आवेदक अपनी सुविधानुसार उसका प्रिंट निकाल सकते हैं। लाइसेंस की सम्पूर्ण प्रक्रिया ऑनलाइन है किसी भी लाइसेंस आवेदक को कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं है।
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, बरेली
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़, ब्यूरो चीफ वरुण अग्रवाल
