Bareilly-परशुराम सेना ने कांग्रेस वाह उसके सहयोगी दल देश में जो स्थिति पैदा कर किसानों को भड़का रहे हैं
परशुराम सेना ने कांग्रेस वाह उसके सहयोगी दल देश में जो स्थिति पैदा कर किसानों को भड़का रहे हैं
उसके सहयोगी दल की शुद्धि बुद्धि प्राप्ति के लिए हवन का आयोजन सेठ दामोदर स्वरूप पार्क में किया गया इस मौके पर शंकर धार जयपाल अर्जुन गुप्ता माला गुप्ता अमित गुप्ता रोहित कांत शिखर अग्रवाल मौजूद रहे ।
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !