Bareilly– निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन
हरिकौशल त्यागी जनकल्याण समिति द्वारा समाजसेविका स्वर्गीय कौशल त्यागी की स्मृति में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया
रौजा के हरिकौशल त्यागी पब्लिक स्कूल में आयोजित चिकित्सा शिविर में लगभग 350 से 400 लोगो को जांच उपरांत चिकित्सीय सलाह दी गयी शहर के प्रसिद्ध चिकिसक डॉ विकास टण्डन सर्जन व महिला रोग विशेषज्ञ डॉ कीर्ति टंडन ने लोगो की जाँच उपरांत कहा कि कोरोना से मनुष्य की काफी शारीरिक व मानसिक छति हुई है हमे अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की जरूरत है नियमित व्यायाम व योगा अभ्यास करे पोस्टिक आहार लें भरपूर नींद लें व चिंता मुक्त रहें तो अच्छा स्वस्थ जीवन जी सकते है साथ ही शरीर मे कोई छोटी से छोटी समस्या होने पर चिकित्सक की सलाह अवश्य लें शिविर आयोजक नरमू सचिव नरेंद्र त्यागी ने सभी का आभार प्रकट करते हुये कहा कि वो हर वर्ष अपनी पूज्य माता जी की स्मृति में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन करते है ज्यादा से ज्यादा लोगो को लाभ मिले लोग स्वस्थ रहे जागरूक रहें यह शिविर का उद्देश्य है इस अवसर पर सुमित चतुर्वेदी, नीरज मिश्र,विनय गुप्ता, वीरेश चन्द्र त्यागी, चन्द्रशेखर त्यागी अनिल सिंह, प्रणव किशन त्यागी, मयंकमिश्रा, महक, सुमन, दीपिका त्यागी, प्रियंका त्यागी, मुनमुन,राशि,नीरा त्यागी,चिन्मय किशन त्यागी आदि उपस्थित रहे
रिपोर्टर– संगीता सिंह नीरज सिंह