बरेली। एसएसपी अनुराग आर्य के निर्देश पर मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में थाना बारादरी पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है।
बरेली। एसएसपी अनुराग आर्य के निर्देश पर मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में थाना बारादरी पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है।
स्पेक्टर धनंजय पांडेय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 57 ग्राम स्मैक (जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 5 लाख 70 हजार रुपये है) के साथ एक शातिर तस्कर वसीम पुत्र नत्थू खां निवासी चठिया जगन्नाथ अटामाण्डा, थाना भोजीपुरा, बरेली को गिरफ्तार किया है।
पुलिस की मुस्तैदी से धरा गया तस्कर
थाना बारादारी धनंजय पांडेय की देखरेख में विनय बहादुर सिंह प्रभारी चौकी सैटेलाइट मय टीम के गश्त पर निकले थे।
टीम जब भारत पेट्रोल पंप के पास पहुंची, तो एक युवक पुलिस को देखकर सकपका गया और झाड़ियों की ओर भागने लगा।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे मौके पर पकड़ लिया। पूछताछ में पता चला कि युवक के पास अवैध मादक पदार्थ स्मैक मौजूद है।
57 ग्राम स्मैक बरामद, एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज
पुलिस ने तलाशी के दौरान आरोपी वसीम से 57 ग्राम स्मैक बरामद की, जिसकी कीमत लगभग 5.70 लाख रुपये बताई जा रही है।
थाना बारादरी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मु.अ.सं. 1261/2025, धारा 8/21 NDPS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा वसीम ने कबूल किया कि वह फतेहगंज पूर्वी से स्मैक खरीदकर सैटेलाइट बस अड्डे व आसपास के इलाकों में बेचता था। उसने बताया कि वह तेज़ मुनाफा कमाने और स्पोर्ट्स बाइक खरीदने के लिए इस काम में उतर गया था, क्योंकि परिवार उसकी मांग पूरी नहीं कर पाया था।
पुलिस टीम को बधाई इस सफल कार्रवाई में थाना बारादरी की टीम का सराहनीय योगदान रहा प्रभारी निरीक्षक धनंजय पांडेय
(थाना बारादरी, बरेली)
उपनिरीक्षक विनय बहादुर सिंह, प्रभारी चौकी सैटेलाइट
थाना बारादरी पुलिस की सराहना स्पेक्टर धनंजय पांडेय के नेतृत्व में बारादरी पुलिस ने यह साबित किया है कि बरेली पुलिस अपराधियों के लिए अब भी सबसे बड़ा खौफ बनी हुई है।
उनकी त्वरित कार्रवाई और टीम की सजगता ने एक बार फिर बरेली पुलिस की छवि को नई मजबूती दी है।
थाना बारादरी पुलिस की यह कार्रवाई नशे के कारोबार पर लगाम लगाने की दिशा में एक मजबूत कदम है। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट संदेश दिया है कि नशे के खिलाफ अभियान आगे भी और सख्ती से जारी रहेगा।
बरेली से रोहिताश कुमार की रिपोर्ट
