बरेली के थाना इज़्ज़त नगर के तुलसेर पुर निवासी 25 बर्षीय युवक ने आरोप लगाया है कि 24 मार्च को किन्नर बुलाकर अपने घर छोटी विहार परवाना नगर ले गए बहा किन्नर ने चाय पिलाई चाय पीने के बाद युवक बेहोश हो गया दूसरे दिन जब होश आया तो देखा युवक का लिंग कटा हुआ दर्द हो रहा था युवक ने किन्नर से कहा मेरा लिंग क्यों काट दिया मेने विरोध किया तो मुझे जान से मारने की धमकी दी फिर 20 दिन तक बंधक बनाकर रखा युवक ने थाना इज़्ज़त नगर में तहरीर दी पुलिस ने कोई कार्यबाही नही की अब युवक के टाके पक गए है जिला अस्पताल में दिखाने को आया