Bareilly News : सड़क दुर्घटना में घायल युवक की इलाज दौरान मौत
बरेली के थाना भुता के गांव गांव मेकपुर निवासी चन्द्रसेन पुत्र दाताराम अपने गांव से दयाराम ,रवि को छोड़ने फैजगंज जा रहे थे
2 दिसम्बर को रास्ते में अज्ञात बाहन ने टक्कर मार दी जिससे चन्द्रसेन , दयाराम और दयाराम का लड़का रवि घायल हो गए घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया इलाज दौरान चन्द्रसेन की मौत हो गई चनद्रसेन जन सेवा केन्द्र चलाते थे मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया भुता में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा