Bareilly News : मोटरसाइकिल फिसलने से युवक घायल
बरेली (अशोक गुप्ता )- खेत पर जाते समय तेज रफ्तार चला रहे मोटरसाइकिल को फिसलने से युवक घायल हो गया
परिवार वालो ने घायल को 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया है । थाना फतेहगंज पूर्वी के गांव रधौली कला निवासी रख्खी लाल पुत्र भूपराम अपनी बाइक से खेत पर जा रहा था मोटरसाइकिल को तेज रफ्तार चला रहा था । मोटरसाइकिल फिसलने से गंभीर रूप से घायल हो गया रख्खी लाल को परिवार वालों ने फतेहगंज पूर्वी के सीएससी में भर्ती कराया वहां के डॉक्टर ने बरेली जिला अस्पताल को रेफर कर दिया रख्खी लाल को बरेली के जिला अस्पताल में 108 से लाकर भर्ती कराया गया है जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है