मकान के कब्जे को लेकर युवक ने करी जिलाधिकारी से शिकायत
बरेली सहाना परवीन पत्नी फैज अली निवासी बिहारीपुर का रहने वाला है उतने शिकायती पत्र में बताया अशफाक पुत्र नन्हे अली उनके मकान पर कब्जा करना चाहते हैं आए दिन धमकाते रहते हैं कहते हैं कि तू मकान खाली करके चले जा नहीं तो हम तुझे जान से मार देंगे इसी की शिकायत आज उन्होंने जिला अधिकारी बरेली से की है