Bareilly news : बाबा अलखनाथ मंदिर में विश्व रक्तदाता दिवस पर लगा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर
बरेली जिले के बाबा अलखनाथ मंदिर में विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन संपन्न हुआ,
यह शिविर नाथ नगरी रक्तदान सेवा समिति बरेली एवं नेशनल फेडरेशन ऑफ वोलंटरी ब्लड डोनर्स ऑर्गेनाइजेशन (भारत) के संयुक्त तत्वावधान में लगाया गया..
शिविर में कुल 36 यूनिट रक्त एकत्रित किए गए।
समिति के संस्थापक अध्यक्ष एवं फेडरेशन के राष्ट्रीय प्रबंधक रामाशीष ने कहा कि बरेली जिले में समय समय पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन
कर लोगों को इस पवित्र कार्य की ओर एकत्रित कर जागरूक करने का कार्य हम लोग के द्वारा होता रहेगा..!!
संस्था के संरक्षक सर्वेश जी ने बताया कि रक्तदान को लेके लगातार जागरूकता अभियान चलाए जा रहे है
जिसके लिए संस्था द्वारा उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई है कि वह ज्यादा से ज्यादा लोगो को स्वैच्छिक रक्तदान के प्रति जागरूक कर उन्हें नियमित रक्तदाता बनाएं।
शिविर में मुख्य रूप से संस्था से बृजेश तिवारी , सुमित शर्मा,शिवम गुप्ता, राहुल तिवारी,अनूप शर्मा ,सोमेश साहनी
,लव शर्मा, मोहित पंत, सनी पटेल , राजीव सक्सेना, शुभम सक्सेना, शिखा यादव,धीरू यादव, मनोज यादव, शैलेंद्र गंगवार पुनीत शर्मा आदि लोग मौजूद रहे..!!