Bareilly news :मजदूरो की पिटाई का वीडियो हुआ वायरल , पुलिस ने की कार्यवाही
बरेली । मजदूरो की पिटाई का वीडियो मीडिया में आने के बाद पुलिस ने अब कार्यवाही की है…पुलिस ने पिटाई कर रहे आरोपियों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर लिए और उनकी तलाश की जा रही है।
V/O
मजदूरों की पिटाई करता हुआ यह वीडियो 3 दिन पुराना है… यह वीडियो बरेली के बहेड़ी तहसील के थाना बहेड़ी कोतवाली क्षेत्र के शेखुपुरा का है यहां पर 3 दिन पहले मजदूर एक व्यक्ति के बनाए मकान पर दिहाड़ी पर काम करने आए थे …दोपहर में मजदूर खाना खाने के लिए पेड़ की छाई देखकर देवस्थान के अंदर चले गए और वहां बैठकर खाना खाने लगे,उन्हें खाना खाते देख मोहल्ले के लोग इकट्ठा हो गए देखने पर पाया गया कि 1 मजदूर के टिफिन में मांस था,जिसे देख कर वहां के लोग मजदूरों को बुरी तरीके से पीटने लगे …और उन्हीं में से एक व्यक्ति ने मजदूरों की पिटाई का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया…जिसका संज्ञान मीडिया ने लिया,तब जाकर के पिटाई करने वाले लोगों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज हुई है… और बहुत जल्द ही पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजने की बात कह रही है।