Bareilly News : दबंग लड़के की परेशान कक्षा 6 की छात्रा
बरेली के थाना बारादरी की रहने बाली छात्रा मोहल्ले के लड़के से परेशान है,लड़के का विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देता है।
बरेली के थाना बारादरी क्षेत्र की रहने बाली कक्षा 6 की छात्रा ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ एसएसपी आफिस पहुंचकर दबंग लड़के की शिकायत की है।कहना है कि छात्रा जब स्कूल जाती है तो रास्ते मे ये लड़का उसका हाथ पकड़ता है और अश्लील बातें करता है।छात्रा ने परेसान होकर इसकी शिकायत अपने घरबालों से की तो छात्रा के पिता ने उस लड़के को रोककर पुलिस में सूचना देने की चेतावनी दी,इतना कहने पर वो दबंग लड़का अपने साथ एक दर्जन लड़के लेकर छात्रा के घर पहुंच गया और हाथ मे अश्लाह लेकर धमकाने लगा और गंदी गंदी गालिया देने लगा।जिसपर मोहल्ले के लोग इकट्ठा हो गए।मोहल्ले के लोगों को देखकर सारे लड़के चले गए।छात्रा के परिजनों ने एसएसपी बरेली से इस बाबत शिकायत की है।