बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र में जिओ की केबिल डालते समय बड़ा हादसा हुआ है जिसमे तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोगों को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया है | जानकारी के मुताबिक थाना बारादरी के हरुनगला में जिओ केबिल डालने का काम चल रहा था इसी दौरान जिओ केबिल के साथ खम्भे लगा जा रहे थे तभी खम्भा 11 हजार की हाईटेंशन लाइन से लग गया और मौके पर तीन लोगों ने दम तोड़ दिया और दो लोग गंभीर हालत में ईलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है | फिलहाल पुलिस मौके पर है घटना की जानकारी कर रही है | एसपी सिटी अभिनन्दन ने तीन लोगों की मरने की पुष्टि के साथ दो लोगों को ईलाज के लिए भेजने की बात कही है | वही एसडीओ के अनुसार जिओ ने काम करते समय कोई सूचना नहीं दी थी |