Bareilly news : सावन के चालू होते ही हुआ बवाल
बरेली । थाना प्रेम नगर क्षेत्र के जनकपुरी वी डीए ऑफिस के सामने मुस्लिम समुदाय की बिरयानी की दुकान मेंन रोड पर है वहां पर हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है
जिसे नगर निगम की टीम बिरयानी की दुकान का चबूतरा तोड़ने पहुंची थी इतने में आसपास के दुकानदार भी पहुंचे थे उसमें किसान मोर्चा का नेता अंकित भाटिया भी पहुंचे थे उन्होंने बिरयानी वाले को समझाया की सावन शुरू हो गए हैं दुकान को बंद कर दो इतने में दुकानदार को गुस्सा आ गया उसने अपने साथियों के साथ अंकित पर चाकू से हमला बोल दिया उसके बाद वहां पर कोहराम मच गया जैसे ही हिंदू संगठन को जानकारी लगी saikdon हिंदू संगठन मौके पर पहुंच गए और बवाल शुरू कर दिया हिंदू संगठन का कहना है की मुस्लिम समुदाय के लोगों को जल्द गिरफ्तार किया जाए और हिंदू संगठन ने मस्जिद का घेराव किया।
