Bareilly News : नकटिया से युवक की मोटरसाइकिल चोरी पहुचा एसएसपी के दरबार
बरेली (अशोक गुप्ता )- थाना बिथरी चैनपुर के गांव कुआं डांडा के रहने वाले विनीत पुत्र कन्हई लाल की मोटरसाइकिल स्पलेंडर प्लस एक फरवरी को नकटिया के पास आर टी ओ दफ्तर पास मारिया फ्रोजन एग्रोफ़ूड प्रोडक्ट कम्पनी मे आया था
जिसको चोरों ने चुरा ली थी सी सीटी वी फुटेज में चोरों द्वारा चुराते समय के फोटो साफ दिखाए दे रहे है विनीत ने इसकी सूचना नकटिया चौकी प्रभारी को दी थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नही की , विनीत ने बताया में प्राइवेट नोकरी करता हु अगर उसकी बाइक नही मिली तो नौकरी चली जायेगी , विनय ने एसएसपी से बाइक दिलवाने और चोरों को पकड़ने की मांग की है ।
