Bareilly News : वन विभाग के दरोगा के घर चोरी
बरेली हरेंद्र पाल सिंह पुत्र स्वर्गीय मुनेंद्र पाल सिंह एसआई वन विभाग 28 सिविल लाइंस वन विभाग कॉलोनी में रहते हैं आज जब वह ड्यूटी पर गए
पीछे की दीवार कूदकर चोरों ने लोहे का जालीदार दरवाजा तोड़कर अलमारी में रखे एक चेन डेढ़ तोले की 40 हजार नगद एक लाइसेंसी पिस्टल 40 कारतूस लेकर फरार हो गए जब वह 4 बजे आए लोहे का अंदर से दरवाजा टूटा हुआ देखा तो दंग रह गए बारादरी पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंचे ए एस पी अशोक कुमार मीणा वा थाना पुलिस मौके पर पहुंचे जांच शुरू कर दी दरोगा हरेन्द्र पाल ने बताया घर मे अकेले रहते है शादी नही हुई है रोजाना की तरह आज भी केन्ट क्षेत्र ने ड्यूटी करने गए थे