Bareilly News : युवक ने क्रेडिट कार्ड बनवाया उसके द्वारा 98,302 रुपए की ठगी
बरेली (अशोक गुप्ता )- एसएसपी ऑफिस पहुंचे युवक ने क्रेडिट कार्ड बनवाया उसके द्वारा 98,302 रुपए की ठगी करने का आरोप लगाया है।
युवक का कहना है कि उसकी गलत ईमेल डाल कर उसके साथ ठगी की गई है। बरेली एसएसपी ऑफिस पहुंचे थाना सुभाष नगर क्षेत्र के के गल्ला मंडी नेकपुर के रहने वाले हरीश कुमार पुत्र ताराचंद ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायत कर बताया कि अयूब खान चौराहा स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में उसका बैंक अकाउंट है। दिसंबर माह में उसके पास कॉल आया कि आप अपना क्रेडिट कार्ड बनवा लीजिए। मना करने के बाद कई बार दूसरी ओर से महिला का फोन आया जो अपने आप को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की एंप्लाई बता रही थी। क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए कई बार कह रही थी जिस पर हरीश ने क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए हां कर दी। बैंक परिसर में पहुंचने के बाद महिला ने उसका एक फार्म भरा और हस्ताक्षर करने के बाद क्रेडिट कार्ड मिल जाने की बात कही। जिसके बाद उसे क्रेडिट कार्ड मिल गया और बीती 4 मार्च को उसके क्रेडिट कार्ड से 98,302 रुपये की खरीदारी होने का मैसेज प्राप्त हुआ। बताया कि इसके बाद उसने बैंक पहुंचकर मामले के बारे में अवगत कराया और उसने कहा कि मेरे पास ना तो कोई ओटीपी आया और ना ही मैंने कोई खरीदारी की है, तब बैंक कर्मियों ने उससे कहा कि यह मामला क्रेडिट कार्ड का है इसका बैंक से कोई लेना देना नहीं है। हरीश का कहना है कि क्रेडिट कार्ड बनाते समय उसकी ईमेल आईडी को ना डाल कर दूसरी ईमेल आईडी को डाला गया है। उसका कहना है कि बैंक कर्मियों ने मिलकर उसके साथ में ठगी की है। हरीश ने बताया कि इसकी शिकायत उसने थाने पहुंचकर की मगर पुलिस कर्मियों ने कहा कि मामला बैंक का है इसमें कोई हस्तक्षेप हमारे द्वारा नहीं किया जा सकता। हरीश ने इसकी शिकायत आज एसपी ऑफिस पहुंचकर की है और बैंक कर्मियों को दोषी बताते हुए कार्रवाई की मांग की है।