Bareilly News : बेकाबू कार ने मारी ई रिक्शा में टक्कर एक कि मौत 7 घायल
बरेली । थाना आवला के गांव वेहटा जुनू निवासी भूपवती रामनगर के मंदिर से प्रसाद चढ़ा कर आ रही भूपवती बच्चों के साथ सामने से आ रही बेगन आर कार ने टक्कर मार दी जिसमे 8 लोग घायल हो गए
पुलिस को सूचना मिलते ही घटना स्थल पहुची घटना आवला से रामनगर रोड पर हुई इलाज के दौरान भूपवती की मौत हो गई मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया
म्रतक भूपवती के दामाद राकेश ने बताया भूपवती 40 बर्षीय पत्नी रमेश अपनी भतीजी अनिता , सावित्री , कमलेश , पूजा विमलेश के साथ गई थी जिसमे ई रिक्शा का चालक और एक सवारी भी घायल हो गई पुलिस ने शब का पंचनामा भर शब को पोस्टमार्टम को भेज दिया