Bareilly News : बदमाशों ने टुकटुक चालक की करी पिटाई इलाज के दौरान मौत
बरेली (अशोक गुप्ता )- बरेली के थाना फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के भिटौरा पुलिया फतेहगंज पश्चिमी के रहने वाले रामदास पुत्र गेंदन लाल को बीती 20 फरवरी को जब दो अगरास से टुकटुक लेकर अपने घर आ रहे थे
तब रास्ते में अज्ञात बदमाशों ने घेर कर जान से मारने के इरादे से हमला कर दिया। घटनास्थल पर वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश अपनी मोटरसाइकिल छोड़ गए। घायल अवस्था में रामदास को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती किया गया जहां पर इलाज के दौरान बीती रात उसकी मौत हो गई। रामदास के परिजनों ने बताया कि घटना 20 फरवरी की है जब रामदास टुकटुक लेकर घर आ रहे थे। बताया कि रामदास दिन में तो टुकटुक चलाते थे और रात में एक टावर पर नौकरी किया करते थे। पूरे घर का खर्च रामदास के कंधों पर ही था। अचानक अनजान कारणों के चलते किसी वजह से वापस घर की तरफ तो टुकटुक लेकर निकले तो रास्ते में घेरकर उनकी हत्या करने के इरादे से हमला कर दिया गया था। रामदास अर्धनग्न अवस्था में पड़े मिले और उनके हाथ पैर भी बंधे हुए बताए जा रहे हैं। सिर पर गंभीर बार किया गया था। घटनास्थल पर वारदात को अंजाम देने वाले लोगों की बाइक छूट गई ।सूचना मिलने पर परिजन पहुंचे और निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। जिस बाइक को वारदात के वक्त बदमाश छोड़ कर गए थे बताया जाता है कि वह घटना से 2 दिन पहले चोरी हुई थी। बताया कि काफी हिला हवाली के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया। बीती रात इलाज के दौरान रामदास की मौत हो गई। परिजनों का यह भी कहना है कि उन्हें शक है कि इस वारदात को टुकटुक मालिक ने ही अंजाम दिलाया है, मगर टुकटुक के मालिक से कोई भी रंजिश होने की बात से इनकार किया। परिजनों का कहना है कि पुलिस ने गंभीरता से मामले को नहीं लिया। फिलहाल अभी मामले में घायल रामदास की मौत हो चुकी है और उसका पोस्टमार्टम कराया गया है। पुलिस मामले में कार्रवाई करने की बात कर रही है पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
बाइट – ईश्वरी वती, मृतक रामदास की बहन
बाइट- अर्जुन,मृतक रामदास का भांजा