Bareilly News: अबैध शराब के विरोध में महिला जाग्रति मंच ने दिया ज्ञापन
बरेली । नकली शराब को लेकर प्रदेश में हड़कंप मचा हुआ है । इसी को लेकर आज महिला जाग्रति मंच की कार्यकर्ता मनु नीरज ने दर्जन भर कार्यकर्ताओ के साथ मिलकर सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सोपा ।
ज्ञापन सोपते हुए बताया कि गंगापुर , कटी कुईया , सी बी गंज , फरीदपुर , नकली शराब बनाने का गढ़ है यह शराब बेचकर माफिया बरेली बासियों की जिंदगी से खिड़वाड कर रहे है सभी कार्यकर्ताओं ने नकली शराब बंद करने को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट से मांग की है ज्ञापन सोपते समय मनु नीरज सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे
