Bareilly News : मुख्यमंत्री जी के बरेली आगमन कार्यक्रम स्थल का चयन किये जाने हेतु बरेली कॉलेज मनोहर भूषण कॉलेज के मैदान का निरीक्षण किया गया
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, बरेली
बरेली, 28 नवम्बर। मुख्यमंत्री जी के बरेली आगमन के दृष्टिगत उचित कार्यक्रम स्थल का चयन किये जाने हेतु बरेली कॉलेज तथा मनोहर भूषण कॉलेज के मैदान का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल हुए।
सर्वप्रथम माननीय मंत्री डॉ0 अरुण कुमार, मेयर डॉ0 उमेश गौतम, माननीय विधायक श्री संजीव अग्रवाल, जिलाधिकारी श्री शिवाकांत द्विवेदी, एसपी सिटी श्री राहुल भाटी, अपर जिलाधिकारी नगर श्री आर.डी. पांडेय, सिटी मजिस्ट्रेट श्री राकेश कुमार गुप्ता ने मनोहर भूषण कॉलेज इंटर का निरीक्षण किया। इसके बाद सभी ने बरेली कॉलेज के मैदान का निरीक्षण किया, जिसमें सभी उपरोक्त जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।
इसके बाद मंडलायुक्त श्रीमती संयुक्ता समद्दार एवं आई. जी. श्री रमित शर्मा भी बरेली कॉलेज का निरीक्षण किया।निरीक्षण में हेलीपैड के स्थान का भी निरीक्षण किया।
निरीक्षण के समय माननीय वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ0 अरुण कुमार, माननीय महापौर डॉ0 उमेश गौतम, माननीय विधायक कैंट श्री संजीव अग्रवाल, जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी नगर डॉ0 आर.डी. पांडेय, नगर मजिस्ट्रेट श्री राकेश कुमार गुप्ता, एसपी सिटी श्री राहुल भाटी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन