Bareilly news : बुजुर्ग व्यक्ति से दबंग ने की मारपीट और उनकी टांगे तोड़ दी
बरेली ( अमरजीत सिंह,अशोक गुप्ता )- प्रेम शंकर जोकि थाना क्षेत्र इज्जत नगर के रहने वाले हैं उन्होंने बताया गांव के रहने वाला छेदा लाल से पैसे उधार मांग रहा था
जिस पर उन्होंने विरोध किया और छेदा लाल उनसे मारपीट शुरू कर दी और उनकी टांगे तोड़ दी उन्होंने आज एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है