Bareilly news : घर से बुलाकर ले गए दबंग युवक को कर दी हत्या
घर से बुलाकर ले गए दबंग युवक को कर दी हत्या अभी तक पुलिस ने कोई गिरफ्तारी नहीं की है दबंगों की युवक की पत्नी ने लगाई एसएसपी से न्याय की गुहार
बरेली। थाना आंवला के रहने वाले घनश्याम पुत्र स्व साधु राम की पत्नी ने बताया मेरा पति गुड़गांव में काम करता था वह अपने घर पर आया हुआ था मेरे दो बच्चे हैं गांव के रहने वाले प्रदीप उर्फ नेता बंटी मेरे घर पर आए और मेरे पति को दावत खिलाने के बहाने बाहर ले गए और मेरे पति को शराब पिलाकर उसकी गढ़ासे से गला काटकर उसकी हत्या कर दी पुलिस ने एक व्यक्ति को लिखित तहरीर के आधार पर प्रदीप को गिरफ्तार कर लिया है बाकी मुलजिम को गिरफ्तार नहीं किया है बाकी के अभियुक्त पुलिस ने नहीं पकड़े हैं अभियुक्त परिवार वालों को मुकदमा वापिस देने की धमकी दे रहा है।