Bareilly News : दबंग व्यक्ति ने ऊपर की मांग युवक ने लगाई एसएसपी से न्याय की गुहार

बरेली ( अमरजीत सिंह )- प्रार्थी के मकान का भूतल जो खाली पड़ा हुआ था तभी प्रार्थी का परिचित तौसीफ अपने व्यापार से सम्बन्धित माल रखने हेतु केवल एक माह के लिए प्रार्थी से माँगा तभी प्रार्थी ने अपने स्कान का भूतल तौसीफ को दे दिया

इसी दौरान तौसीफ ने अपने पिता के इलाज हेतु रुपये मंगाने के लिए प्रार्थी का बैंक खाता सं ० माँगा और प्रार्थी से यह कहा कि तौसीफ के बैंक खाते में कोई कठिनाई पत्र हो गयी है जिस कारण वह रुपयों का लेन – देन नहीं कर सकता तभी तौसीफ ने अपने साथी मोहम्मद आरिफ के द्वारा समय समय पर प्रार्थी के खाते में रूपए डाले और प्रार्थी से ए ० टी ० एम ० के द्वारा कुल 1,90,000 / – रुपये नकद प्राप्त कर लिये तौसीफ ने पुनः प्रार्थी से उसके खाते में रकम डालने की बाबत कहा तब प्रार्थी ने मना कर दिया और तौसीफ से एक माह पूर्ण होने के पश्चात घर खाली करने को कहा तब तौसीफ ने प्रार्थी को जल्द ही घर खाली करने का आश्वासन दिया तत्पश्चात नौसीफ व आरिफ प्रार्थी के मकान में देर रात जाने और अपने साथ अन्जान लड़कियों को लाकर रात भर रखते जिसकी शिकायत प्रार्थी से आस – पड़ोस के लोगों ने भी करी प्रार्थी ने तौसीफ के बारे में खोज बीन करी तब प्रार्थी को पता चला कि तौसीफ सट्टे का कारोबार इन्टरनेट व मोबाइल के द्वारा संचालित करने के साथ – साथ औरतों का देह व्यापार भी करता है तथा आरिफ भी तौसीफ के नाजायज़ व्यापार में शामिल है तौसीफ की गलत हरकतों की जानकारी होते ही दिनांक -21 / 02 / 2022 समय लगभग 10.00 बजे रात तौसीफ जब प्रार्थी के घर आया तब प्रार्थी ने तौसीफ से उत्त मकान तुरन्त खाली करने को कहा जिस पर तौसीफ भड़क गया और थोड़ी देर बाद उसी दिन समय लगभग 10.30 बजे रात तौसीफ , आरिफ व दो व्यक्ति अज्ञात के साथ प्रार्थी के घर में माँ बहन की गन्दी गन्दी गालियाँ देते हुए घुस आये और सभी एक सुर में प्रार्थी से बोले मादरचोद यदि तूने हमें इस घर से जाने के लिए कहा या हमारे काम में कोई रुकावट जानी तो हम तुझे मार डालेंगे प्रार्थी ने उक्त लोगों से गाली देने मना करा जिस पर उक्त सभी भड़क जाये और प्रार्थी को जमीन पर गिरा कर लात घूसों से मारने पीटने लगे घटना का शोर सुनकर घर के आस पड़ोस के लोग एकत्र हो गये और प्रार्थी को उक्त सभी अभियुक्तगण से बचाया जाते – जाते सभी अभीयुक्तगण प्रार्थी को यह धमकी देते हुए कि यदि दोबारा हमसे घर खाली करने या हमारे काम में कोई भी रुकावट डाली तो हम तुझे ब तेरे परिवार को जान से मारकर खत्म कर देंगे चले गये । प्रार्थी उक्त घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने थाना कोतवाली घटना के तुरन्त बाद गया परन्तु प्रार्थी की रिपोर्ट दर्ज नही हुयी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: