Bareilly news : पूर्व प्रधान के बेटे की गोली लगने से मौत परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

बरेली सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले पूर्व प्रधान के बेटे की लाश गांव से 300 मीटर की दूरी पर पड़ी मिली युवक के सिर में मारी गोली क्षेत्र में दहशत।

थाना बहेड़ी के गांव लवेदा निवासी पूर्व प्रधान प्रेमदास के पुत्र संजय सिंह 32 वर्षीय सुबह 5:00 बजे मॉर्निंग वॉक पर निकले थे उसी दौरान किसी ने संजय सिंह के गोली मार दी संजय सिंह का शव गांव से 300 मीटर की दूरी पर खेत के पास पड़ा था ।

एक गांव वाले ने देखा संजय सिंह की लाश पड़ी हुई है तुरंत उसने गांव में जाकर उसके परिवार वालों को बताया परिवार वाले मौके पर पहुंचे तब तक संजय सिंह की मौत हो चुकी थी।

परिवार वालों ने पुलिस को सूचना दी । मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी। मृतक के भाई कुलदीप सिंह का आरोप है। किसी ने संजय सिंह की गोली मारकर हत्या की है संजय सिंह के गोली उल्टे हाथ की तरफ लगी है अगर सुसाइट करता तो गोली सीधे हाथ से सिर में मरता पुलिस जांच कर रही है। म्रतक संजय सिंह की पत्नी आशा और दो बच्चे है एक लड़का एक लड़की। बही एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल ने बताया थाना बहेड़ी क्षेत्र के गांव लवेदा में संजय सिंह नामक व्यक्ति के सिर में गोली लगने की सूचना प्राप्त हुई थी। मौके दो एविडेंस प्राप्त हुए हैं यह घटना प्रथम दृश्य था आत्महत्या प्रतीत हो रही है जिस असलाह से गोली लगना बताया गया है वो असलाह मोके पर बरामद हुआ है। घटना के संदर्भ में फॉरेंसिंक टीम को बुलाया गया जैसे जिससे फॉरेंसिक टीम से एविडेंस जुटाए गए हैं शव को पोस्टमार्टम को भेजा गया है पुलिस टीम जाँच कर रही है।

बाईट परिजन बाईट राजकुमार एसपी ग्रामीण बरेली