Bareilly news : बदमाशों द्वारा पिटाई करने का आरोप पत्नी पर लगाया
बरेली (अशोक गुप्ता )- थाना फतेहगंज पश्चिमी के गांव लोहार नगला निवासी संजीव साहू पुत्र छेदा लाल साहू अपने घर से रुपए लेकर बाजार दुकान का सामान लेने जा रहा था
रबड़ फैक्ट्री के पीछे जंगल में तीन बदमाशों ने पकड़ कर लाठी-डंडों से पिटाई कर दी जिससे संजीव साहू घायल हो गया । संजीव साहू 28 वर्षीय पुत्र छेदा लाल साहू ने बताया उसकी शादी ग्राम भूड़ा थाना भोजीपुरा निवासी राममूर्ति की पुत्री मधु से शादी हुई थी दो बच्चे हैं एक लड़का एक लड़की संजीव साहू ने आरोप लगाया है उसकी पत्नी मधु से 3 साल से विवाद चल रहा है 2 महीने से अपने मायके में रह रही है और मेरे ऊपर अवैध संबंध किसी और महिला से होने के लगाकर आरोप लगाती है जिसको लेकर आए दिन घर मे क्लेश करती रहती है 2 माह पहले पत्नी को मायके पहुंचा दिया था उसके बाद पत्नी ने महिला थाना में मेरे खिलाफ एक तहरीर दी उसके बाद से आने को इनकार कर दिया कल मैं दुकान का सामान लेने बाजार जा रहा था रबड़ फैक्ट्री के पीछे तीन बदमाशों ने मुझे पकड़ लिया और जमकर लाठी-डंडों से पिटाई कर दी और कहा तुम्हें कोर्ट कचहरी जाने के लायक नहीं रखेंगे उसके बाद मोबाइल तोड़ कर चले गए युवक ने थाना फतेहगंज मैं आज तहरीर दी है ।