Bareilly News : धिवक्ताओं के साथ तहसील कर्मचारियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन
बरेली के नवाबगंज तहसील में अधिवक्ताओं के साथ तहसील कर्मचारियों ने अभद्र व्यवहार किया
इसको लेकर बरेली बार के सदस्यों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर मांग करते हुए कहा कि नवाबगंज तहसील में जो अधिवक्ताओ के साथ हो रहा है मैं बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है क्योंकि उनकी सुरक्षा होना चाहिए नबाबगंज उपजिलाधिकारी और तहसीलदार को तुरं हटाकर निष्पक्ष जांच की जाए और दोषी लोगो कर्मचारियों पर कानूनी कारवाई करे ज्ञापन देने बालो में एड पीबी ध्यानी , एड सौरभ अग्निहोत्री , एड पबन राठोर , एड राजेश कुमार , एड अजय पाल , एड आशीष टा विया आदि मौजूद रहे.