Bareilly News : गंगा स्नान पर टैम्पू पलटा इलाज के दौरान किशोर की मौत

बरेली के थाना आवला के गांव खनन गवा श्याम पुर निवासी विजेन्द्र अपनी पत्नी माया पुत्र गौरव के साथ टैम्पू से 12 तारीख को रामगंगा स्नान को जा रहे थे

टेम्पू में और भी सवारी थी आलमपुर के पास टैम्पू की तेज रफ्तार होने के कारण टैम्पू पलट गया जिसमे 4 लोग घायल हो गए घायलो को निजी अस्पताल में भर्ती कराया इलाज के दौरान 8 बर्षीय गौरव की मौत हो गई पुलिस ने शव का पंचनामा भरके शव को पोस्टमार्टम को भेजा टेम्पू पुलिस हिरासत में है