Bareilly News : परतापूर चौधरी के रोड न० 6 से घर लौट रहे स सर्फआ के लुटेरों ने गोली मार दी
परतापूर चौधरी के रोड न० 6 से घर लोट रहे सर्फआ के लुटेरों ने गोली मर दी ।
या घटना शाम 7 बजे की है।राजेंद्र नगर के निलकंठ मंदिर के पास रहने वाले संतोष सिंग के भाई ने बताया की कल की वो अक्सर दुकान बंद करके जल्दी घर लोट जाते थे ।लुटेरों ने उनसे ३ लाख की नगदी लुटी और गोली मर के भाग गये।संतोष ने फ़ोन करके अपने भाई को सूचना दी जिससे उनके भाई मौक़े पर पहुँचे और उनको गंगशील अस्पताल मे भर्ती कराया।